पिकनिक ( वनभोज) आज के जीवन में एक परम्परा बन गया है, हर जगह आपको 15 दिसम्बर के बाद पिकनिक दिसम्बर 2022 की तरह लोगों की भीड दिखाई देती है पिकनिक में जो मजा और खुशी मिलती है वो मजा कही और नहीं मिलती है. वर्ष का अन्त का समय रहता है, और पिछले वर्ष की विदाई और नये वर्ष की आगमन की स्वागत में पिकनिक के रूप में मनाते है..इस समय लोगों के अंदर उमंग और उत्साह रहता है, अन्दर से नयापन का अनुभव होने लगता है, पिछले साल की थकान और तनाव से राहत महसूस करते है, कुछ समय के लिए ही सही, आदमी के अन्तर्मन में खुशी महसूस होता है.
लोग सालभर काम- धंधे में व्यस्त रहते हैं, इसलिए वे समय नहीं मिलता है,अपने काम में व्यस्त रहने से इस ओर ध्यान नही जाता है ,उमंग और उत्साह नहीं रहता है और आर्थिक स्थिति को सुधारने में समय निकल जाता है. साल का अन्तिम महीना आते ही मन में स्वत: पिकनिक मनाने का विचार आने लगता है.पिकनिक से एक नई जोश और एक नई आशा की किरण दिखाई देती है और इसी आशा के साथ नववर्ष में कुछ नया करने की बात सोचते हैं, अब पीछे मुडकर नहीं देखना है और पिछले वर्ष की भूलों से सबक लेकर या अधूरा काम को पूरा करने की संकल्प लेकर नववर्ष में आगे बढ़ना है.
हमलोग भी पिकनिक मनाने का समय तय किया,इसके लिए झारखण्ड के रांची जिला में स्थित हुंडरू जलप्रपात के स्थान को चुना, पिकनिक दिसम्बर 2022 को यही स्थान सबसे उपयुक्त भी है क्योंकि वहाँ की प्राकृतिक छटा और जलप्रपात का दृश्य अदभुत हैं, इतना सुन्दर दृश्य है कि एक बार देखने के बाद छोडने का मन नहीं करता है.एक साथ दोनों यानी हुंडरू जलप्रपात को भी देखने का सुनहरा मौका मिला और वनभोज /पिकनिक दिसम्बर 2022 का भी भरपूर आनन्द उठाए.
![]() |
व्यक्ति के लिए तीन महत्वपूर्ण भोज है पहला जन्म भोज, दूसरा विवाह भोज और तीसरा मृत्यु भोज. ये भोज व्यक्ति के जीवन में समाजिक संस्कारों से जुडा हुआ है , जिसमें परिवार, समाज, सगे- सम्बन्धी तथा मित्र आदि लोग शामिल होते हैं.यह एक प्रकार से विशेष भोज हैं और चौथा भोज वनभोज है जिसको करके व्यक्ति अपने- आप में ताजगी महसूस करता है, ये आनंद, उमंग और उत्साह का भोज होता है , जहाँ, प्रेम, भाईचारा और सहयोग की भावना होती है, जिसको पिकनिक दिसम्बर 2022 की तरह हर वर्ष मनाते है.
हम घर में, होटल में,पार्टी में भोजन करते हैं जो हमारे जीवन को ऊर्जा प्रदान करती है जो कार्य करने के लिए जरूरी है लेकिन वनभोज (पिकनिक) का मज़ा कुछ और ही होता है,हम एक समूह बनाकर पूरी तैयारी के साथ जाते हैं, जिसमें खाद्य सामग्री के अतिरिक्त,कोयला, लकड़ी या गैस, पीने का पानी, वर्तन आदि रहता है जहाँ खुले आसमान के नीचे, प्रकृति के गोद में बैठकर भोजन बनाते हैं और खाते है,इससे हमारे अंदर नई जोश और ऊर्जा आती है,तनाव से मुक्ति मिलती है, यही नहीं बल्कि पिकनिक दिसम्बर 2022 नववर्ष के आगमन का आभास तथा शुभ संकेत भी है.
हुंडरू जलप्रपात के कुछ दूर पीछे नदी के बीच में पत्थर से चुल्हा बनाकर मनपसंद भोजन तैयार करने में जूट गए और बाकी सब जलप्रपात के देखने के लिए गए, बीच में सडक पर गेट लगा था, वहाँ सुरक्षाकर्मी भी थे, वे दर्शकों को मदद कर रहे थे, हम सभी अन्दर गए और वहाँ टिकट लिए और सीढ़ी से जलप्रपात तक पहुँचे,सेल्फी लेने फोटो खिंचवाने लगा, कोई जलप्रपात का विडियो बनाने लगा, वहाँ भीड़ थी, जलप्रपात के झरने बहुत मनमोहक लग रहा था, करीब 45 मिनट तक वहाँ ठहरा, सीढ़ी से ऊपर आए और जहाँ खाना बन रहा था वहाँ पहुंचे, फिर सब मिलकर सब एक साथ कतार में बैठकर भोजन का मजा लिए. पांच बजे घर के लिए प्रस्थान किया. पिकनिक दिसम्बर 2022 उमंग और उत्साह का दिन रहा.
28 दिसम्बर 2022 को दूसरी बार विद्यालय के बच्चों के साथ रांची के जैविक विरसा उद्यान गए. वर्षान्त होने तथा विद्यालय में बडे दिन का छुट्टी होने के कारण चिड़िया घर में काफ़ी भीड थी,हम सभी 9:30 बजे बिरसा जैविक उद्यान पहुंचे. पहले मैं टिकट लेने के लिए कतार पर खड़े हो गये और 31 टिकट माँगे. उन्होंने व्यस्क और बच्चों की संख्या गार्ड से लिखवाकर एक पूर्जे में मांगा.बच्चों और व्यस्क की टिकट दर अलग- अलग था. बारह वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए 15 रुपये और व्यस्क के लिए 30 रुपये है.मै अपने आदमी से बच्चे और व्यस्क की संख्या लाने को कहा, उसने तुरंत एक कागज का पूर्जा लाकर मुझको दिया, मैंने उस कागज के पूर्जे को टिकट काटने वाले को दिया तो उन्होंने मुझे टिकट दिया. मै टिकट लेकर प्रवेश द्वार के सामने आया और सभी को 10 बजे अन्दर प्रवेश करवाया.
यह उद्यान 104 हेक्टेयर भूमि अर्थात (256.989 एकड भूमि) मे फैला हुआ है इसके अन्दर बच्चों ने विभिन्न प्रकार के जानवर,पंक्षी आदि को देखते हुए जा रहे थे , जैसे- हिमालयन भालू, सुस्त भालू, दरयाई घोडा, गंगा घडियाल, रायल बंगाल टाइगर, धारीदार लकडबग्गा,चीतीदार हिरण,सांभर, नीलगाय, बंदर, लंगूर, मगरमच्छ, हाथी एमु, शुतुरमुर्ग, शाही,भारतीय गौर, तीतर की विभिन्न प्रजातियां, भारतीय मोर, लोमड़ी, सियार, जंगली बिल्ली,आदि को बच्चों ने बड़े ही उतसुकता के साथ देख रहे थे और घुम- घुम कर विभिन्न प्रकार के जानवरों तथा पंक्षियों को सामने से देखकर मजा ले रहे थे. बच्चों के लिए पिकनिक दिसम्बर 2022 यादगार रहा, दिसम्बर का महिने में बडा दिन का एक सप्ताह का छूट्टी का दिन रहता है.
आकर्षण का केन्द्र रायल बंगाल टाइगर, चीता, बाघ,मोर, दरयाई घोडा गंगा घडियाल हिमालयन भालू आदि था, हमलोगों को चार घंटे लगा और दो बजे बाहर आ गये. इसके बाद होटल में खाना ( नास्ता) का पैकैटिंग करवाये तथा सीधे रांची जिला में स्थित गेतलसूत डेम में पहुंचे फिर सब बैठकर खाना खाये. इसके बाद बच्चों ने नाव में बैठकर बोटिंग का मज़ा लिए, बच्चे दो नाव पर सवार होकर बोटिंग किया, मैं भी बच्चों के साथ शामिल हो गया और बोटिंग का खुब मजा लिए. खैर कुछ हो सैर करना या समूह में पिकनिक मनाना एक सुनहरा पल होता है, ये पल बहुत ही खुबसूरत और यादगार पल होता है इस तरह पिकनिक दिसम्बर 2022 बहुत अच्छा रहा.
Picnic December 2022
Picnic (Vanbhoj) has become a tradition in today's life, everywhere after 15th December you see a crowd of people like Picnic December 2022. The fun and happiness that you get in a picnic is not found anywhere else. It is the time of the end of the year, and is celebrated as a picnic to bid farewell to the previous year and welcome the arrival of the new year.. At this time there is excitement and enthusiasm inside the people, newness starts to be experienced from inside. One feels relief from years of fatigue and stress, even if only for a short time, one feels happiness within.
People remain busy in work and business throughout the year, so they do not get time, being busy in their work does not pay attention to it, there is no enthusiasm and enthusiasm and time is spent in improving the economic condition. As soon as the last month of the year comes, the idea of having a picnic automatically starts coming in the mind. A new enthusiasm and a ray of new hope appears from the picnic and with this hope, we think of doing something new in the new year, now looking back Don't look back and take a lesson from last year's mistakes or take a resolution to complete the unfinished work and move forward in the new year.
We also decided to have a picnic, for this we chose the place of Hundru Falls located in Ranchi district of Jharkhand, this place is also the most suitable place for picnic in December 2022 because the natural shade and the view of the waterfall there are wonderful, it is such a beautiful sight. That once seen, does not feel like leaving. Got a golden opportunity to see both i.e. Hundru Falls together and also enjoy Vanbhoj/Picnic December 2022 to the fullest.
![]() |
The three important feasts for a person are the first birth feast, the second marriage feast and the third death feast. This feast is associated with social rites in a person's life, in which family, society, relatives and friends etc. are involved. This is a kind of special feast and the fourth feast is Vanbhoj, by which a person feels freshness in himself. It is a feast of joy, enthusiasm and enthusiasm, where there is a feeling of love, brotherhood and cooperation, which is celebrated every year like a picnic in December 2022.
We eat food at home, in hotel, in party which gives energy to our life which is necessary to work but the fun of vanbhoj (picnic) is something else, we make a group and go with full preparation. , In which, in addition to food items, coal, wood or gas, drinking water, vessels etc. are kept, where under the open sky, sitting in the lap of nature, cook and eat food, this brings new enthusiasm and energy in us, stress Not only this, but picnic December 2022 is also a feeling and auspicious sign of the arrival of the new year.
A little far behind the Hundru Falls, in the middle of the river, making a stone hearth, they got involved in preparing their favorite food and everyone else went to see the waterfall, there was a gate on the road in the middle, there were also security personnel, they were helping the spectators. We all went inside and took tickets there and reached the waterfall by stairs, started taking selfies, clicking photos, someone started making videos of the waterfall, there was a crowd, the waterfall looked very beautiful, stayed there for about 45 minutes, Came up the ladder and reached the place where the food was being prepared, then everyone sat together in a queue and enjoyed the food. Left for home at five. Picnic December 2022 was a day of joy and enthusiasm.
For the second time on 28 December 2022, went to the Organic Heritage Garden of Ranchi with the school children. Due to the end of the year and a big holiday in the school, there was a lot of crowd in the zoo, we all reached Birsa Biological Park at 9:30 am. First I stood in the queue to buy tickets and asked for 31 tickets. He got the numbers of adults and children written down from the guard and asked for them in one piece. The ticket rates for children and adults were different. It is 15 rupees for children below twelve years and 30 rupees for adults. I asked my man to bring the number of child and adult, he immediately brought a piece of paper and gave it to me, I used that piece of paper to cut the ticket. When I gave it to the person, he gave me the ticket. I came in front of the entrance with tickets and got everyone inside at 10 am.
This garden is spread over 104 hectares of land i.e. (256.989 acres of land), inside which the children were going to see different types of animals, birds etc., such as Himalayan bear, sloth bear, sea horse, Ganges crocodile, Royal Bengal tiger. , striped hyena, spotted deer, sambar, nilgai, monkey, langur, crocodile, elephant emu, ostrich, royal, Indian gaur, different species of pheasant, Indian peacock, fox, jackal, jungle cat, etc. were eagerly watched by the children. Were watching together and roaming around and enjoying seeing different types of animals and birds from the front. Picnic December 2022 was memorable for children, in the month of December there is a week-long holiday on the big day.
The center of attraction was Royal Bengal Tiger, Cheetah, Tiger, Peacock, Hippopotamus, Ganga Gharial, Himalayan Bear etc. It took us four hours and came out at two o'clock. After this, get the food (breakfast) packed in the hotel and directly reach Getalsut Dam located in Ranchi district, then everyone sit and eat food. After this the children enjoyed boating by sitting in the boat, the children went boating on two boats, I also joined the children and enjoyed boating a lot. Anyway, taking a walk or having a picnic in a group is a golden moment, this moment is very beautiful and a memorable moment, thus the picnic December 2022 was very good.
0 टिप्पणियाँ