एक लडका, जो बहुत गरीब है, नादान है,उसे गरीबी का एहसास नहीं है, पिता बेटे की खुशी के लिए कुछ न कुछ लाते है, इसकी चर्चा अन्य बच्चों के साथ करता है और लाकर दिखाता है तो उनका मजाक उडाते है,घटिया समान कहकर चिढाते है | तुम्हारा सस्ता माल है और हमलोगों अच्छा और मंहगा है | एक लडका कहता है -" इनके पिता गरीब है, मजदूरी करके घर चलाते हैं, ज्यादा पैसा नहीं कमाते हैं, इसलिए ऐसा सस्ता समान खरीद कर देते हैं. हम सबके पिताजी नौकरी करते हैं, ज्यादा पैसे मिलते हैं, इसलिए पिताजी अच्छा और मंहगा समान खरीद कर देते हैं|" मेला या त्यौहार में बच्चे उसे चिढाते रहते है, पर वह इन बातों को बूरा नहीं मानता है और सबके साथ मित्रता का व्यवहार करता है,वह सोचता है कि मै बड़ा होकर गरीबी और दरिद्रता को अच्छे कर्म से दूर करूँगा और इससे मुक्ति पाने का एक ही रास्ता है वह है, कड़ी मेहनत करना, क्योंकि कर्म ही जीवन है ,मेरा विचार भी यही है | दूसरा लडका कहता है-"हमलोग स्कूल में पढते है, अभी तक इसने स्कूल में नाम भी नहीं लिखवाया है|"
शाम को उनके पिताजी घर आतें है तो स्कूल में नामांकन करवाने के लिए कहता है | दूसरे दिन स्कूल में नामांकन करवा देते हैं| वह बहुत खुश होता है और प्रतिदिन स्कूल जाता है, वह पढने में तेज है, शिक्षक जो भी विषय पढाते है,मन लगाकर सुनता है और याद भी करता है| वह बहुत दयनीय स्थिति से गुजरता है |
एक दिन सभी लडके मिलतें है और आपस में बातचीत करते हैं | एक लडका कहता है --" पढ- लिखकर क्या बनना चाहते हो? " उनमें से एक ने कहा - " मैं बड़ा आदमी बनुंगा, दूसरे ने कहा -" मैं हीरो बनुंगा, तीसरा ने कहा - मैं डाक्टर बनुंगा, चौथे ने कहा -" मैं इंजीनियर बनुंगा, पांचवें ने कहा - मैं पैलेट बनुंगा, गरीब लडके ने कहा - " मैं एक समाजसेवी बनुंगा |" एक ने कहा -" तुम्हारे पास इतने पैसे कहाँ से आयेंगे, इसके लिए बहुत पैसे की जरूरत होती है, तुम्हारे पिताजी तो दैनिक मजदूरी करते हैं, इतने पैसे कैसे इकट्ठा कर पायेंगे? " सभी अपने- अपने घर चले जाते हैं,
वह सोचता है कि मन लगाकर पढुंगा, क्योंकि कर्म ही जीवन है मेरा विचार से कर्म के बिना जीवन का अस्तित्व नहीं है, जो कर्म नहीं करते हैं उनका जीवन सुख और समृद्धि से बंचित हो जाता है और दर- दर की ठोकरें खाता है. मै अपने जीवन में ऐसा नहीं होने दुंगा,जल्दी नौकरी करके घर की स्थिति को सुधार करूँगा,फिर शेष पैसों को समाज कल्याण में लगा दुंगा.
दुर्भाग्य देखिए, हाई स्कूल में नामांकन करवाने के कुछ दिन बाद घर की स्थिति इतनी खराब हो जाती है कि बीच में ही पढाई छोडना पडता है और पिता के कार्य में सहयोग करता है,ताकि आमदनी ज्यादा होगी तो घर की दयनीय स्थिति ठीक होगी.
उन्हें पढाई छोडने का बहुत दुख हैं, इसलिए एक दिन गहरी सोंच में डुब गया कि क्या मेरा सपना पूरा होगा? गरीबी के कारण गंभीर आर्थिक समस्या जन्म ले रहे हैं,अब मै आगे की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाऊँगा |
वह गहरी सोंच में इतना लीन हो गया जैसे कोई तपस्वी समाधि में लीन हो.ब्रहमाण्ड की अनन्त गहराई में चला जाता है ,वैसे ही ब्रहमाण्ड की काले अंधेरे में उन्हें स्वयं को पता नहीं है कि मैं कहाँ हूँ और किस दुनिया में आ गया हूँ,अनन्त ब्रहमाण्ड में काले अंधेरे ने इस तरह से भयभीत कर दिया कि इस शरीर में प्राण ही नहीं है | जैसे समाधिस्थ व्यक्ति अपने शरीर को छोड़कर आत्मा से ब्रह्माण्ड में घुमने के लिए निकलती है और पुनः आकर शरीर में वास करती है |ठीक उसी प्रकार उनका स्थिति हो गया था.
उस घनघोर अंधेरा मे एक सुक्ष्मतम रौशनी दिखाई दी उसी रौशनी से कुछ आवाज सुनाई दी | बेटा! तुम शुद्ध आत्मा हो, तुम्हारा हृदय शुद्ध है,तुम्हारे हर सपने पूरे होगें,कर्मयोगी बनो,शुभ कर्म करते रहो, क्योंकि कर्म ही जीवन है.कुछ ही दिन में तुम्हे एक तावीज (कवच)प्राप्त होगा, तावीज को ध्यान कर मन से जो चाहोगे, वह तुम्हे तुरन्त प्राप्त होगा,उसको लगा कि मानो उन्हें नींद से कोई जगा रहा हो,वह उस गहरी सोंच से बाहर आ जाता है ,उस समय उनके अंदर अदभुत सुख महसूस करता है, जैसे मानो वह कुछ क्षण के लिए स्वर्ग में है .
उसके दूसरे दिन से उसके व्यवहार में और परिवर्तन गया.वह शांत मन से कष्ट, पीड़ा, मज़ाक तथा उपहास को सहन करने लगा,इतना होने के बाद भी मन से विचलित नही हो रहा था , मान-अपमान सब बराबर हो गया और एक कर्मयोगी की तरह कार्य करने लगा.माता-पिता के कार्यों में सहयोग करने लगा, बडे- बुजुर्ग का आदर तथा असहाय वृद्धों को मदद करना उनके जीवन का हिस्सा बन गया,क्योंकि कर्म ही जीवन है,मेरा विचार से कर्म से ही भाग्य को बदला जा सकता है..बडे वृद्धों की सेवा भी अच्छे कर्म की पहचान है .
निस्वार्थ सेवा भावना ने उनके अंदर ज्ञान का द्वार खुल रहा था, इसलिए वह बडे- बडे समस्याओं को बहुत ही आसानी से सुलझा देता था, गाँव के लोग उनके पास समस्या का समाधान करने के लिए आते थे. समस्या सुलझाने का तरीका अद्भुत था, अलौकिक था, इसी गुण के कारण लोग उसे बहुत पसंद करते हैं.
एक दिन प्रातः चार बजे उठा तो सिर के बगल में एक चमकता हुआ तावीज (कवच) को देखा,उसे बहुत आश्चर्य हुआ,यह तावीज कहाँ से आया ? उन्हें कुछ भी याद नहीं था.वह इसके बारे में किसी को नहीं बताया. उनके माता- पिता पढे- लिखे नहीं थे, इसलिए बताना उचित नहीं समझा.
दूसरे दिन सोने के समय एक बार फिर अनन्त ब्रहमाण्ड में चला गया.उस तावीज (कवच) के बारे में भूल चुका था, इसलिए ऐसा हुआ. उसे पुनः सुक्ष्मतम रौशनी दिखाई दिया वैसे ही चेतना में आ गया और भूल का एहसास हुआ, मन में बहुत ही आत्मग्लानि हुई, उसे पश्यताप होने लगा और फूट-फूट कर रोने लगा, भगवान से बार- बार माफी मांगने लगा कुछ देर बाद शांत हो गया.मन में बहुत से उठ रहे प्रश्न पर ध्यान नही दिया और भगवान का स्मरण करते हुए गहरी नींद में सो गया.
प्रातः जब उठा तो मन प्रफुल्लित हो गया, अन्दर से अदभुत ताजगी महसूस किया. सूर्योदय से पहले स्नान कर पूजा किया और तावीज (कवच) को गले में पहन लिया. उसने कभी सोचा नहीं था कि ऐसा हो सकता है. भगवान को धन्यवाद दिया और कार्य करना शुरू कर दिया, क्योंकि कर्म ही जीवन है, मेरा विचार है, अंदर से महसूस करने लगा कि उनके लिए अब दुख के दिन का अन्त हो रहा है,अब दरिद्रता कभी छू नहीं सकता है.
पहले उसने गाँव में फैल रहे सभी तरह के कुरीतियों को दूर करने का संकल्प किया, इसके लिए उन्होंने लोगों से सम्पर्क किया. तो लोग उसकी गरीबी और दरिद्रता का मजाक उडाने लगे. जिस कार्य को बडे- बडे लोग नहीं कर पाये,एक भिखारी, जो दाने- दाने के लिए मुहताज है , क्या कर पायेगा?
इन बातों को सुनकर भी बूरा नहीं माना और पहले छोटे-छोटे चीजों पर ध्यान देना शुरू कर दिया,वह अच्छी तरह जानता है कि कर्म ही जीवन है,मेरा विचार है कि भूखे को भोजन , वस्त्रहीन को वस्त्र, जरूरतमंदों को सहयोग, बीमार व्यक्ति की सेवा से बढ़कर कोई दूसरा कर्म नहीं है आदि. मज़ाक उड़ाने वाले लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था, खुद भिखारी और दूसरों को दान, कुछ तो गलत हो रहा है, तभी तो ऐसा कर पा रहा है. लोग तरह- तरह के गलत आरोप लगाने लगे, उनके माता- पिता पर भी दोष लगाने लगे.
उनके माता-पिता डर गये कि कहीं मेरे बेटे को फंसा न दे,हम गरीब क्या कर सकते हैं.जब माँ उनको इसके बारे में बताया तो उन्होंने बहुत प्यार से परिवार के लोगों को समझाया कि डरने की बात नहीं है, अपने कर्म पर विश्वास रखो, अच्छाई को करने दो, रास्ते में जो भी अडचने आयेगी वह स्वत: ठीक हो जायेगा.कर्म ही जीवन है मेरा विचार है कि कर्मयोगी कर्म करते हैं बूराई के डर से पीछे नहीं हटते. इस तरह से माता- पिता को विश्वास में लिया और उनसे आशीर्वाद लेकर कार्य करना शुरू कर दिया .
धीरे धीरे लोग इनके ओर आकर्षित होने लगे, दिन- प्रतिदिन लोगों की भीड होने लगी, इनके कार्य और व्यवहार से लोग इतने प्रभावित थे कि स्वयं लोग उनके आदर्श पर चलने लगे, जो भी इनके सम्पर्क में आते थे वे पूरी तरह तन- मन से बदल जाते थे, इस तरह से इनके नाम और यश चारों ओर फैलने लगा, बहुत ही कम उम्र में ऐसे कार्य किये जो बडे लोगों के लिए भी असंभव था. उन्हें पहचान देने की जरूरत नहीं बल्कि पहचान स्वयं बन गई .
इनकी सबसे बड़ी उपलब्धि था लोगों में बदलाव, जो तन और मन से लोगों में बदलाव कर चुके थे. ये बदलाव दौलत और ताकत से नहीं बल्कि अच्छे कर्म, प्रेम,विश्वास और दृढ़ संकल्प से हुआ है, प्रसिद्धि प्राप्त होने के बाद भी छोटे- छोटे कार्यों को करता है और मेहनत से कमाए हुए पैसे से घर चलाता है, वह चाहता तो तावीज (कवच) की कृपा से दुनिया का सबसे दौलतमंद व्यक्ति बन सकता है, तावीज(कवच) का ध्यान करके जो चाहता पलक झपकते ही पूरा हो जाता,मगर उनके मन में लेशमात्र भी लोभ- लालच नही है. कर्म ही जीवन है मेरा विचार से वही सच्चा कर्मयोगी है, उनके लिए कर्म ही पूजा है.
Karm hee jeevan hai mera vichaar
A boy, who is very poor, innocent, does not realize his poverty, the father brings something or the other for the happiness of the son, discusses it with other children and brings it, then they make fun of him, poor thing. teases by saying Your goods are cheap and we have good and expensive ones. A boy says - "His father is poor, works as a laborer and runs a house, does not earn much money, so he buys such cheap things. We all have fathers who work, get more money, that's why fathers buy good and expensive things." Let's buy." Children keep teasing him in the fair or festival, but he does not mind these things and behaves friendly with everyone. The only way is to work hard, because work is life, I think the same. The second boy says - "We study in the school, till now he has not even enrolled in the school."
When his father comes home in the evening, he asks him to enroll in the school. On the second day, they get enrolled in the school. He is very happy and goes to school every day, he is fast in studies, whatever subject the teacher teaches, he listens attentively and also remembers. He passes through a very pitiable condition.
One day all the boys meet and talk to each other. One boy says --"What do you want to become after studying?" I will become an engineer, the fifth said - I will become a pallet, the poor boy said - "I will become a social worker." One said - "from where will you get so much money, it requires a lot of money, your father works daily Working as a laborer, how will he be able to collect so much money? Everyone goes to their respective homes,
He thinks that he will study diligently, because work is life, in my opinion, life does not exist without work, those who do not do work, their life is deprived of happiness and prosperity and stumbles door to door. I will not let this happen in my life, I will improve the condition of my house by getting a job soon, then I will spend the remaining money in social welfare.
See unfortunately, a few days after enrolling in high school, the condition of the house becomes so bad that he has to leave his studies midway and helps his father in his work, so that if the income is high then the condition of the house will be fine.
He is very sad to leave his studies, so one day he got immersed in deep thinking that will my dream come true? Due to poverty, serious financial problems are arising, now I will not be able to complete further studies.
He is so engrossed in deep thought as an ascetic engrossed in trance. He goes into the eternal depth of the universe, similarly in the black darkness of the universe he himself does not know where I am and in which world I have come, The black darkness in the eternal universe frightened in such a way that there is no life in this body. Just as a person in samadhi leaves his body and leaves his soul to wander in the universe and comes back and resides in the body. Exactly the same situation happened to him.
A subtle light was visible in that dense darkness and some sound was heard from that light. Son! You are a pure soul, your heart is pure, all your dreams will come true, be a karma yogi, keep doing good deeds, because work is life. In a few days you will get a talisman (armour), meditate on the talisman and If you want, you will get it immediately, he felt as if someone was waking him up from his sleep, he comes out of that deep thought, at that time he feels wonderful happiness inside him, as if he is in heaven for a few moments. .
From the second day onwards, there was a further change in his behavior. He began to tolerate suffering, pain, mockery and ridicule with a calm mind, even after this, he was not distracted by the mind, respect and insult became equal and became a karma yogi. Began to work like. Began to cooperate in the works of parents, respect for elders and helping helpless elders became a part of their life, because work is life, I think luck can be changed only by work. Maybe..Service to elders is also a sign of good deeds.
Selfless service spirit was opening the door of knowledge in him, so he used to solve big problems very easily, the people of the village used to come to him to solve the problem. The method of solving problems was amazing, it was supernatural, due to this quality people like him very much.
One day when I woke up at four in the morning, I saw a shining talisman (armour) beside the head, he was very surprised, where did this talisman come from? He didn't remember anything. He didn't tell anyone about it. His parents were not educated, so it was not considered appropriate to tell.
Next day at the time of sleeping once again went to the eternal universe. Had forgotten about that talisman (armour), that's why this happened. He again saw the subtlest light, in the same way he regained consciousness and realized his mistake, he felt very self-conscious, he started repenting and started crying bitterly, he started apologizing to God again and again, after some time he calmed down. Gaya did not pay attention to many questions arising in the mind and slept in a deep sleep while remembering God.
When I woke up in the morning, my mind became cheerful, I felt wonderful freshness from inside. Before sunrise, bathed and worshiped and wore the talisman (armour) around his neck. He never thought that this could happen. Thanked God and started working, because work is life, I think, started feeling from inside that now the day of sorrow is coming to an end for him, now poverty can never touch him.
First he resolved to remove all kinds of evils spreading in the village, for this he contacted the people. So people started making fun of his poverty and poverty. The work which big people could not do, what can a beggar, who is dependent on every grain, do?
He didn't feel bad even after hearing these things and started paying attention to small things first, he knows very well that work is life, I think food to the hungry, clothes to the clothless, support to the needy, sick person There is no other deed greater than the service of etc. The people who were making fun of him could not believe that the beggar himself and charity to others, something is going wrong, that's why he is able to do this. People started making all kinds of wrong allegations, they started blaming their parents too.
His parents were scared that my son might be trapped, what can we poor do. When the mother told him about this, he very lovingly explained to the family members that there is nothing to be afraid of, believe in your karma Keep it up, let the good be done, whatever obstacles come in the way, it will automatically be cured. Karma is life. I think that Karmayogi do Karma and do not hold back due to the fear of evil. In this way, took the parents into confidence and started working after taking their blessings.
Slowly people started getting attracted towards him, people started getting crowded day by day, people were so impressed by his work and behavior that people themselves started following his ideals, whoever came in contact with him, they were completely devoted to him. Used to change, in this way his name and fame started spreading all around, at a very young age he did such works which were impossible even for the elders. There is no need to give them an identity, rather the identity has become itself.
His biggest achievement was change in people, who had changed people through body and mind. This change has happened not because of wealth and power but because of good deeds, love, faith and determination, even after attaining fame, he does small things and runs his house with hard earned money, if he wants to have a talisman ( By the grace of Kavach, one can become the richest person in the world, by meditating on the Talisman (Kavach), whatever one wants is fulfilled in the blink of an eye, but there is not even an iota of greed in their mind. Karma is life, in my opinion only he is a true Karmayogi, for him Karma is worship.
0 टिप्पणियाँ