link rel="icon" type="image/png" sizes="32x32" href="/favicon-32x32.png"> नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ navavarsh kee haardik shubhakaamanaen

Advertisement

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ navavarsh kee haardik shubhakaamanaen

 नववर्ष की तैयारी दिसम्बर महीने से शुरू हो जाती है|सभी पिकनिक की तैयारी, कहीं पार्टी समारोह की तैयारी में जुट जाते है, इसके लिए अपना अपना समूह बनाते हैं | सभी अपने हिसाब से रिश्तेदार, मित्र आदि के लिए नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ, लिखा कार्ड छपवाते है, मोबाइल, कम्प्यूटर आदि से वाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर, आदि के द्वारा नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हैं |

नववर्ष की हार्दिक बधाइयाँ,नववर्ष मंगलमय हो,आपका भविष्य उज्वल हो, आप सदा स्वस्थ रहे,आदि कार्ड में लिखा, कार्ड भेजते हैं | पिछले साल की मनमुटाव को छोड़कर प्रेम,भाईचारे के साथ नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें देते हैं|नववर्ष को जिस प्रकार से पूरे उत्साह के साथ पार्टी, समारोह मनाते है उतनी ही उत्साह के साथ लोगों में बदलाव लाने की संकल्प लेते हैं|लोग सोचते हैं कि पिछले वर्ष 2022 में जो भूल हुई थी नये वर्ष में उस भूल को नहीं दोहराएगें | 

नव वर्ष का प्रथम दिन ऐसा लगता है कि मानो विश्व में एक त्योहार हो रहा है और पार्टी, समारोह में एक दूसरे को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हैं और खुशियाँ मनाते है | वास्तव में नववर्ष हमारे अन्दर एक नई जोश और ऊर्जा का संचार करती है | कुछ नया करने के लिए प्रेरित करती है | 

ग्रेगोरियन कलेण्डर के अनुसार 2022 दिसम्बर का महीना चल रहा है | यह वर्षान्त का महीना है| नववर्ष आने वाला है, जो हर नववर्ष जनवरी से लेकर दिसम्बर का महीना मन्थन का महीना होता है| वर्षभर आर्थिक,आध्यात्मिक उन्नति, स्वास्थ्य तथा सुख- दुख का कटु अनुभव आदि के बारे में सोचते हैं या कष्ट झेला है |उसका लेखा- जोखा करते हैं  अर्थात उसने क्या खोया है और क्या पाया है | व्यक्ति इस पर मंथन करते हैं | व्यक्ति जो कमाता है, उस अर्जित धन में कितना  बचत किया और कितना गवांया या खर्च किया आदि |

व्यपारी,उद्योगपति, राजनेता तथा एक छोटे दुकानदार से लेकर बडे दुकानदार तक घाटा और मुनाफा के बारे में सोचते हैं उसका हिसाब रखते हैं | बही- खाता का जोड घटाव करते हैं और उसके हिसाब से आगे की बिजनेस का योजना तैयार करते हैं| और नये वर्ष के साथ आगे कुछ नया करना है और बिजनेस को भी आगे बढ़ाना है ताकि ज्यादा से ज्यादा तरक्की हो|चाहे शेयर बाजार हो या थोक एक्सचेंज हो| सभी नववर्ष  की हार्दिक शुभकामनाएँ के साथ बिजनेस की शुभ शुरुआत करते हैं | 

दोस्तों समय निकल जाता है और हम जोड घटाव करने में, योजना बनाने में, और पूंजी जमा करने में लगा देते हैं | ये भी बात बहुत सटीक है कि जीवन को चलाने में इन चीजों को जरूरत पडती है और सीमा के अन्दर कार्य करने से ही सफलता मिलती है | इससे बाहर जाकर करते हैं तो घाटा होने के सभांवना अधिक रहती है | अर्थात जीवन को अपने बनाये योजना के अनुरूप ही चलना बेहतर है | क्योंकि बिजनेस के साथ अपने तथा परिवार कि सुख- सुविधा का विशेष ख्याल रखना पड़ता है तथा नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ सभी को देते हैं कि आने वाली चुनौतियों से सफलता मिलती रहे |

देखते ही देखते एक साल कैसे गुजर जाता है, हम इस वर्ष के अन्दर कितना बेहतर कर पाते हैं,इसकी समीक्षा करते हैं और पूरे वर्ष में आर्थिक,समाजिक,आध्यात्मिक,रूप से कितना मजबूत हुए हैं, इसके बारे में आकलन करते हैं, लेकिन बहुत कम ही लोग ऐसे होते हैं,जो ऐसे समीक्षा करते हैं, और नववर्ष को चुनौतियों के रूप में स्वीकार करते है| 

     हम सब मानते हैं कि नववर्ष बहुत ही हर्ष और उल्लास का दिन होता है, लेकिन सब एक ही दिन नववर्ष नहीं मनाते है|विश्व में सभी देश अलग अलग तरीके से नव वर्ष मनाते है,अपनी संस्कृति और परम्परा के अनुसार मनाते है इसलिए कि हर एक नव वर्ष के पीछे एक कथा है | सभी देश अलग - अलग नामो से अलग अलग दिन और तारीख में नववर्ष मनाते है|हर नववर्ष में हम एक दूसरे को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हैं | हर नववर्ष की कहानी में एक महापुरुष की कथा, जीवनी और उनके शुभ कार्य तथा अपनी परम्परा और संस्कृति जुडी हैं | 

नववर्ष हर साल बारह महीने के बाद आता है | और इसे बडे ही उत्साह के साथ मनाते है |,जुलियन कैलेंडर के साथ साथ आधुनिक ग्रेगोरियन कैलेंडर का पहला दिन एक जनवरी को नया साल मनाया जायेगा | इस दिन दुनिया भर में अवकाश का दिन रहेगा है|ग्रेगोरियन कैलेंडर दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला कैलेंडर है |
अर्थात 1582 के बाद, ग्रेगोरियन कैलेंडर को अपनाने  तथा पुरानी और नयी तारीख  में बदलाव भी  पहली जनवरी तय की गई थी|वर्षान्त के बारह बजे रात के बाद नये साल का शुभारंभ होता है जिसका स्वागत बडे ही धूमधाम से करते हैं तथा नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हैं |
        भारत में ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार एक जनवरी को नया साल वनभोज के रूप में मनाते है | बच्चे, बुढे और युवा जनवरी से लेकर फरवरी के कुछ दिनों तक वनभोज करते हैं|सभी समूह में टोली बनाकर,नदियों, झरने,डेम,नहर या सुन्दर स्थान में वनभोज के लिए जाते हैं|वनभोज अच्छे भोजन और पकवान से करते हैं साथ ही नाच- गान भी होता है| आप जिधर भी देखें हर गाँव- शहर से समूह या टोली बना कर वनभोज के लिए बाजे- गाजे के साथ निकलते हैं और बाजे-गाजे के साथ नाचते,झूमते घर वापस लौटते हैं|यह बहुत ही खुशी का समय होता है |
वैसे भी एक जनवरी को सभी के लिए सरकारी अवकाश रहता है | दैनिक मजदूरी करने वाले लोग भी इस दिन घर में रहते हैं और परिवार के साथ खुशियाँ मनाते है | घर में विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट पकवान तथा भोजन बनाते हैं और साथ मिलकर खाते है | इस दिन हर्ष और उल्लास का महौल होता है|इस दिन हर व्यक्ति अपने मित्र रिश्तेदार,तथा पडोसी,एक दूसरे को' नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ ' देते हैं |
उत्तर भारत में हिन्दू समुदाय के लोग नव वर्ष चैत्र की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को नव वर्ष का उत्सव मनाया जाता है। हिंदू नव वर्ष 2023, विक्रमी संवत 2080 के अनुसार है|हिन्दू माह के अनुसार चैत, वैशाख, जेठ, आसाढ, सावन भादो आश्विन, कार्तिक अगहन पौष माघ और फाल्गुन है|फाल्गुन वर्ष का अन्तिम माह होता है | फाल्गुन माह की पूर्णिमा के दिन होलिका दहन के बाद अगले दिन चैत माह का शुभारंभ होता है और विक्रम संवत के अनुसार चैत माह साल का प्रथम माह होता है | इस माह का प्रथम दिन रंगोत्सव का त्यौहार मनाते है |
भारत के हर राज्य में अपने संस्कृति और परम्परा के अनुसार अलग-अलग ढंग से मनाते है|नववर्ष का दिन एक समान नहीं है|दिन चाहे कोई भी हो,बडे ही गर्मजोशी से नववर्ष  का स्वागत करते हैं|नववर्ष सिर्फ उमंग और आनंद के लिए नहीं मनाते है बल्कि सुख- शांति और समृद्धि के साथ पूरे वर्ष मंगलमय बना रहे ताकि कोई कष्ट और पीड़ा न रहे|लोगों के अधूरे सपने पूरा हो, इस कामना से नववर्ष का स्वागत करते हैं तथा एक दूसरे को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ देते है | नववर्ष में कडवे यादों को भूल जाने और सुखद यादों को साथ लेकर चलने का संकल्प लेते है| हमारा नववर्ष 2023 मंगलमय हो|

Navavarsh kee haardik shubhakaamanaen 

The preparation for the new year starts from the month of December. Everyone starts preparing for the picnic, somewhere they prepare for the party function, for this they form their own group. Everyone wishes Happy New Year according to their relatives, friends etc., gets written cards printed, wishes Happy New Year through WhatsApp, Facebook, Twitter, etc. from mobile, computer etc.
Hearty congratulations for the new year, happy new year, may your future be bright, may you always be healthy, etc. written in the card, send the card. Leaving aside last year's estrangement, we wish a very happy new year with love and brotherhood. The way we celebrate the new year with full enthusiasm, parties and celebrations, with the same enthusiasm we resolve to bring change in people. People think that The mistake that happened in the last year 2022 will not be repeated in the new year.
The first day of the new year seems as if a festival is happening in the world and in the party, the ceremony wishes each other a very happy new year and celebrates happiness. In fact, the new year communicates a new enthusiasm and energy within us. Inspires to do something new.
According to the Gregorian calendar, the month of December 2022 is going on. This is the month of the end of the year. The new year is about to come, which is the month of churning every new year from January to December. Throughout the year, think about financial, spiritual progress, health and bitter experience of happiness and sorrow etc. or have suffered. People churn on this. What a person earns, how much he saved in that earned money and how much he lost or spent etc.
Traders, industrialists, politicians and from a small shopkeeper to a big shopkeeper think about loss and profit and keep account of it. Addition and subtraction of accounts and accordingly prepare a business plan for the future. And with the new year, something new has to be done and the business has to be taken forward so that there is maximum progress. Whether it is stock market or wholesale exchange. Let's start the business auspiciously with all the best wishes for the new year.

Friends, time passes and we spend it in addition and subtraction, in planning, and in accumulating capital. It is also very accurate that these things are needed to run life and success is achieved only by working within the limits. If you go beyond this, then there are more chances of loss. That means it is better to walk life according to the plan made by you. Because along with the business, special care has to be taken for the comfort and convenience of oneself and the family and hearty wishes for the new year to all that the coming challenges continue to bring success.

Seeing how a year passes, we review how much better we have been able to do within this year and assess how strong we have become financially, socially, spiritually throughout the year, but There are very few people who make such reviews and accept the new year as a challenge.
      We all believe that New Year is a day of great joy and happiness, but not everyone celebrates New Year on the same day. All countries in the world celebrate New Year in different ways, according to their culture and tradition, because every There is a story behind a new year. All countries celebrate New Year with different names on different days and dates. In every New Year we wish each other a Happy New Year. In every New Year's story, a great man's story, biography and his auspicious deeds and our tradition and culture are connected.

New Year comes every year after twelve months. And celebrate it with great enthusiasm. Along with the Julian calendar, the new year will be celebrated on January 1, the first day of the modern Gregorian calendar. This day will be a holiday all over the world. The Gregorian calendar is the most widely used calendar in the world.

That is, after 1582, the adoption of the Gregorian calendar and the change in the old and the new date was also fixed on January 1. The new year begins after twelve o'clock in the night of the end of the year, which is welcomed with great fanfare and best wishes for the new year. give |

  In India, according to the Gregorian calendar, on January 1, the New Year is celebrated as Vanbhoj. Children, old and young people do forest feast for a few days from January to February. All groups make groups and go to rivers, waterfalls, dams, canals or beautiful places for forest feast. There is also singing and dancing. Wherever you look, from every village and city, groups or teams go out for forest feast with music and music and return home dancing and dancing with music and music. It is a time of great happiness.

Anyway, January 1 is a government holiday for all. Daily wage earners also stay at home on this day and celebrate with family. Different types of delicious dishes and food are prepared at home and eaten together. There is an atmosphere of joy and gaiety on this day. On this day every person wishes his friends, relatives and neighbors 'Happy New Year' to each other.

People of the Hindu community in North India celebrate the new year on the Pratipada of Shukla Paksha of New Year Chaitra. Hindu New Year 2023 is according to Vikrami Samvat 2080. According to Hindu months Chait, Vaishakh, Jeth, Asadh, Sawan Bhado Ashwin, Kartik Agahan Paush Magh and Falgun. Falgun is the last month of the year. Chait month starts on the next day after Holika Dahan on the full moon day of Phalgun month and according to Vikram Samvat, Chait month is the first month of the year. The first day of this month celebrates the festival of Rangotsav.
Every state of India celebrates it differently according to its culture and tradition. New Year's day is not the same. Whatever the day may be, New Year is warmly welcomed. New Year is just for joy and happiness. We do not celebrate, but let the whole year be auspicious with happiness, peace and prosperity so that there is no pain and suffering. We welcome the new year with the wish that people's unfulfilled dreams come true and wish each other a happy new year. In the new year, let's take a resolution to forget the bitter memories and carry the happy memories with us. we have a happy new year 2023

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ