एक शांत स्वभाव के व्यक्ति को अपना घर छोड़कर दूसरे के घर में रहना पडता है, तो उनके सामने क्या क्या मुश्किलें आ सकती है | ऐसा स्थान जहाँ नौकरी करता हो और उसी गाँव में उनका रिश्तेदार रहते हो | रिश्तेदार चाहते हैं कि मेरे यहाँ रहे | आप भी रहना शुरू करते हैं | सोचते हैं कि चलो रिश्तेदार है, आगे भी सब ठीक ही रहेगा|आपकी समझ कुछ और होता है, लेकिन आगे चलकर आपके सोच के विपरीत होता है | इस बीच तो आप नौकरी छोड़ नहीं सकते हैं, चाहे वो सरकारी हो या प्राइवेट | वह कितना मजबूर होगा आप सोच नहीं सकते हैं|
मेहमान बनकर ज्यादा दिन तक रहना उनके मान- सम्मान का विषय है | विशेष कर ससुराल में |पहले तो कुछ भी पता नहीं चलता है कि परिवार कैसा है?उन लोगो के व्यवहार और आचरण कैसा है?| खान- पान, रहन- सहन कैसा है ? इस बात का पता तब होता है जब उन्हें बार- बार आत्मिक ठेस पहुँचता है | अगर वह सादगीपूर्ण जीवन जीना चाहता है और उनके विपरीत कोई कार्य होता है तो आत्मिक ठेस लगना स्वभाविक है | मेरे विचार से ससुराल में रहना अपने जीवन को गुलाम बनाना है | बेहतर होगा कि सूखी झोपड़ी में रहें |
अगर आपके जीवन शैली से इन लोगों ( जिसके घर में आप रहते हैं) का जीवन शैली अलग है या फिर वहाँ का समाजिक माहौल, वातावरण शांत नहीं है,तो जीवन नर्क के समान लगेगा| आपको उन लोगों से तालमेल बनाने और माहौल के अनुकूल अपने आप को ढालने में कितना मुश्किल होगा, एक शांत स्वभाव का व्यक्ति ही बता सकता है |
अब प्रश्न उठता है कि क्या ऐसे लोगों से तालमेल बनाये,जो जीवन को अशांत करता हो, मर्यादा को तोडता हो, उचित- अनुचित को समझे बिना कार्य करता हो, जहाँ चरित्र को महत्व न देता हो, ठगी, झुठ- फरेब से जीवन चलाता हो, अनुचित ढंग से पैसे कमाता हो या फिर शराबियों, अपराधियों तथा गन्दी विचारों का महौल हो या झुठा, फरेब, अपराध तथा भ्रष्टाचार जिसका पेशा बन गया हो | जहाँ अच्छे लोगों तथा अच्छे विचारों का कोई मूल्य न हो | क्या ऐसे लोगों के अनुकूल अपने आप को ढालना उचित होगा ? आप कामेन्ट करके बताइए |
ऐसे लोगों के साथ एक साथ खाना- रहना होता है तो बार- बार ठेस पहुँचना स्वभाविक है|अगर उस घर के परिवार के लोग भी ऐसे महौल का आदी हो चुकें है तो साथ रहने का कोई मतलब नहीं होता है, जिससे कि आपका जीवन बद से बदतर हो जाय | जहाँ के लोग बुध्दिमान और अच्छे लोगों के साथ भद्दा मजाक और उपहास उडाते हैं|जहाँ अच्छे संस्कार मर चुका हो|जहाँ के लोग आपके विपरीत व्यवहार करते हैं, दिखाते हैं, फिर बोलते है या और किसी बहाने से लोग हो- हल्ला करते हैं, करवाते हैं|ऐसे लोगों को समझाना बेकार में या बिना मतलब का झगड़ा मोल लेना है | आज ऐसे लोगों की संख्या ज्यादा है|जिधर बहुमत होती है जीत उसी की तरफ होती है |
ऐसे में आप क्या करेगें? या तो आपको अलग से डेरा लेना होगा या फिर इन सब चीजों को अनदेखा कर स्थिति से समझौता करना होगा | इन दो में से कोई एक विकल्प को चुनना होगा | अगर अलग डेरा लेते हैं और इससे भी खराब महौल और वातावरण मिले तो क्या करोगे? इस विषय पर गहराई से मन्थन करना होगा | आज विज्ञान का युग है, हो- हल्ला आज जीवन का अभिन्न अंग बन गया है, इससे हम अछूता नहीं रह सकते हैं | आज लोग अपने लिए जीते हैं, क्यों न अशांत हो और दूसरे पर इसका क्या प्रभाव पडता है, इससे उनका कोई मतलब नहीं होता है |
मानवता के नाते आदमी से मिलजुल कर रहना एक समाजिक प्राणी कहलाता है, हम समाज से अलग भी नहीं रह सकते हैं | परिवार भी समाज का एक हिस्सा है, हम समाज में रहते हैं, पलते है, बढते हैं और समाज में ही जीवन लीला समाप्त होती है | आज बदलते हुए परिस्थिति के अनुसार स्थिति बदलते रहते हैं | लेकिन क्या सादगी को बदला जा सकता है ? सादगी का मतलब-अच्छाई और सच्चाई से है,क्योंकि सत्य ( सच्चाई) शाश्वत है,शांत हैं,स्थिर है| इसे कभी भी बदला नहीं जा सकता है | जैसे- काले पडे सोना को काटकर, तपाकर और पीटकर उसकी चमक को बढाया जा सकता है, लेकिन इसे तांबा में बदला नहीं जा सकता हैं |
आप एक संवेदनशील व्यक्ति हैं|सोचिये कि उसे क्या करना चाहिए? आप रिश्तेदार के यहाँ रहते हैं|आप ठेस को बर्दाश्त कर सकते हैं, लेकिन रिश्तेदार को ठेस नहीं पहुंचा सकते हैं और आप जल्दी में कोई उनके खिलाफ कार्य नहीं कर सकते हैं|संवेदनशील के साथ समझदार और विद्वान भी है, ऊपर से नौकरी करना है|अगर हम ऐसे- वैसे कार्य करते हैं तो कीचड़ स्वयं पर उछलता है|लोग कहेंगे कि समझदार और विद्वान होने के बाद भी ऐसा बात करता है, व्यवहार करता है | अर्थात सब तरह से समझदार और सादगीपूर्ण जीवन व्यतीत करने वाले व्यक्ति ही फंसते है |अगर सभ्य व्यक्ति किसी शराबी के साथ उलझता है तो सबसे ज्यादा दोषी सभ्य व्यक्ति को ही ठहराते है | लोग कहेंगे कि एक शराबी से उलझनें की क्या जरूरत थी? एक सभ्य व्यक्ति के लिए प्रश्नचिन्ह है |
दोस्तों में यह लेख किसी को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं है|हम पैसा कमाते हैं, सुख और शांति के लिए, न की स्वयं अशांत हो और दूसरों को भी अशांत करें|ये सभ्य की पहचान नहीं है और न ही कोई मानवीय गुण है|सभ्य वही है जो स्वयं को शांत रखे और परिवार तथा समाज में शांति रहने दे|शांति जीवन का सबसे बड़ा सुख है और अशांति सबसे बड़ा दु: ख |
व्यक्ति का अपना जीवन है और किसी को उनके जीवन में हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है|जीवन शैली भी ऐसा हो जो मर्यादा से पूर्ण हो, जिसमें शांति और सौहार्द का मिश्रण हो| सुख और आनंद से परिपूर्ण हो |हम इस बात से अनभिज्ञ नहीं है |
ज्यादातर लोग कहते हैं कि सादगी पूर्ण जीवन आपको पीछे ढकेल देगा| ये पूराने विचारधारा के लोग है|वर्तमान में जीओ , वो दिन अब नहीं रहे|ये बात बिलकुल बेबुनियाद और तर्कहीन है | सादगीपूर्ण जीवन विकास में बाधक नहीं है बल्कि विकास में मददगार है | उच्च लक्ष्य को प्राप्त करने का उत्तम मार्ग है|सादगीपूर्ण जीवन श्रद्धा, भक्ति और विकास के मार्ग को प्रशस्त करता है और भौतिक सुख सुविधाओं के बारे में बताता है,हम इसका सदुपयोग कैसे करें?
लोग इस बात को क्यों नहीं समझते हैं,? क्यो दूसरे के शांति को भंग करने में तुले हुए हैं? अपने साथ दूसरे को क्यों दलदल में फंसाना चाहते हैं? उनलोगों का विवेक क्यों काम नहीं करता है | ऐसे लोग रुपये - पैसे को बड़ा मानते हैं बाकि सब शून्य है | ऐसे लोग विकास की ओर नहीं बल्कि विनाश की ओर ले जाते हैं और विनाश के कगार पर खड़ा कर देते हैं |
आज इस तरह के लोग ज्यादा मिलते हैं जो स्वयं को बड़ा मानते हैं, होना भी चाहिए कि आप बड़ा हो, इसके भी तौर- तरीके होतें है,जिसमें व्यक्ति को खरा उतरना पडता है , तभी तो आप अपने आपको बड़ा साबित कर सकते हैं |चलो, मान लेते हैं | आपके पास बहुत सारे आदमी है, आपका प्रभाव हैआपके सामने ऐसी हरकते होती है, जिससे आस- पास के व्यक्ति अशांत महसूस करते हैं | तब आपका क्या कर्तव्य बनता है, ऐसे लोगों को शांत करे | पर क्या ऐसा होता है | जबाब है-नहीं | ऐसे लोग अपने स्वार्थ और लाभ को देखते हैं | जहाँ लाभ नहीं है वहाँ कुछ नहीं बोलते | ऐसे लोगों से क्या उम्मीद किया जा सकता है |
दोस्तों आदमी मिलजुल कर रहे | एक दूसरे का सम्मान करे | सादगीपूर्ण जीवन जीने वाले लोगों को ठेस न पहुँचाए तथा अपने प्रभाव का दुरूपयोग न करे |
Thes
If a person of a calm nature has to leave his house and live in another's house, then what difficulties can be faced by him. A place where one works and his relatives live in the same village. Relatives want me to stay here. You also start living. Let's think that we are relatives, everything will be fine in future also. Your understanding is something else, but later on it is opposite to your thinking. Meanwhile, you cannot leave the job, be it government or private. You can't imagine how helpless he would be.
Staying as a guest for a long time is a matter of respect for them. Especially in the in-laws. At first nothing is known that how is the family? What is the behavior and conduct of those people?| How is the food and living? This is known only when they are repeatedly hurt spiritually. If he wants to live a simple life and something happens against him, then it is natural to feel hurt. In my opinion, living in in-laws house is like making your life a slave. It would be better to stay in a dry hut.
If the lifestyle of these people (in whose house you live) is different from your lifestyle or if the social environment there is not calm, then life will seem like hell. How difficult it will be for you to adjust with those people and adapt yourself to the environment, only a person of calm nature can tell.
Now the question arises whether to keep pace with such people, who disturb the life, break the dignity, work without understanding the right and wrong, where the character is not given importance, live life by cheating, falsehood. Be it, earns money in an inappropriate way or be in an environment of alcoholics, criminals and dirty thoughts or whose profession has become a liar, fraud, crime and corruption. Where good people and good thoughts have no value. Would it be appropriate to mold yourself in favor of such people? You tell by commenting.
If you have to eat and live together with such people, then it is natural to get hurt again and again. If the family members of that house have also become accustomed to such an environment, then there is no point in living together, so that your life will change. get worse than Where people make lewd jokes and ridicule with intelligent and good people. Where good manners are dead. Let's get it done. To explain to such people is like buying a useless or meaningless fight. Today the number of such people is more. Where there is majority, victory is on that side.
What will you do in such a situation? Either you have to camp separately or ignore all these things and compromise with the situation. One of these two options has to be chosen. What will you do if you camp separately and get even worse environment? This topic will have to be churned deeply. Today is the era of science, noise has become an integral part of life, we cannot remain untouched by it. Today people live for themselves, why not be restless and what effect it has on others, it doesn't matter to them.
Living together with man as a human being is called a social animal, we cannot live apart from the society. Family is also a part of the society, we live in the society, grow up, grow up and life ends in the society itself. Today, according to the changing situation, the situation keeps on changing. But can simplicity be replaced? Simplicity means-goodness and truth, because truth (truth) is eternal, calm, stable. It can never be changed. For example, by cutting, heating and beating black gold, its shine can be increased, but it cannot be converted into copper.
You are a sensitive person. Think what should he do? You live with a relative. You can tolerate hurt, but you can't hurt the relative and you can't act against them in a hurry. Along with being sensitive, there is also a sensible and scholar, you have to do the job above. | If we do such and such work, then the mud jumps on ourselves. People will say that even after being intelligent and learned, he talks and behaves like this. That is, only the person who leads a sensible and simple life in every way gets trapped. People would say what was the need to mess with a drunkard? There is a question mark for a decent person.
Friends, this article is not meant to hurt anyone. We earn money, for happiness and peace, not to disturb ourselves and disturb others too. This is not the identity of a civilized person, nor is it a human quality. Civilized is the one who keeps himself calm and allows peace in the family and society. Peace is the biggest happiness of life and unrest is the biggest sorrow.
A person has his own life and no one has the right to interfere in his life. The lifestyle should also be such that it is full of dignity, in which there is a mixture of peace and harmony. Be full of happiness and joy. We are not ignorant of this fact.
Most people say that living a simple life will hold you back. These are people of old ideology. Live in present, those days are no more. This thing is completely baseless and irrational. Simplicity of life is not a hindrance in development but it is helpful in development. It is the best way to achieve the high goal. Simple life paves the way for devotion, devotion and development and tells about material comforts, how do we make good use of it?
Why don't people understand this? Why are you bent on disturbing the peace of others? Why do you want to trap others in the quagmire with you? Why doesn't their conscience work? Such people consider money and money as big, everything else is zero. Such people do not lead towards development but towards destruction and make them stand on the brink of destruction.
Today there are more people like this who consider themselves big, it should be that you are big, there are ways in which a person has to live up to it, only then you can prove yourself big. Come on, let's agree. You have a lot of people, you have influence, such acts happen in front of you, due to which the people around you feel disturbed. Then what is your duty to pacify such people. But does this happen? The answer is no. Such people look at their selfishness and profit. They don't say anything where there is no profit. What can be expected from such people.
Friends men are getting together. Respect each other Do not hurt the people living a simple life and do not misuse your influence.
0 टिप्पणियाँ