नववर्ष का अर्थ है नया साल| सबकुछ नया,बिलकुल बदला हुआ | नववर्ष की खुशियाँ और स्वागत कोई पिकनिक मनाकर कर रहे हैं,कोई पूजा और भक्ति से कर रहे हैं,कोई भव्य कार्यक्रम से कर रहे हैं | नववर्ष की शुभकामनाएं का संदेश दे रहे है, इस प्रकार हम कह सकते हैं-नव नूतन परिवर्तन| सब ओर से सुख, शांति और समृद्धि हो,भेदभाव, ऊंच नीच तथा हर बूराई का अन्त हो , हर व्यक्ति में सहयोग और सेवा की भावना हो, नई चुनौतियों का सामना करने के लिए दृढ संकल्प हो,परिवार और समाज में शांति का महौल हो,नववर्ष की यादगार पल हर व्यक्ति में प्रेम, विश्वास और भाईचारा का हो|
जनवरी 2023 के आते ही पिकनिक अपनी चरमसीमा पर है, नववर्ष की शुभ आगमन से लोग गर्मजोशी से इनकी स्वागत अपनी तरह से कर रहे हैं , कोई मनोरंजन तो कोई पिकनिक के रूप में मना रहे हैं .नववर्ष की खुशियाँ का मुख्य आकर्षण पिकनिक है, जो नदियों, झरनों, नहरों तथा बडे जलाशयों की शोभा बढ़ा दी है, पिकनिक की धूम लोगों तथा युवाओं के दिलोदिमाग़ में छाए हुए हैं, प्रतिदिन देखने को मिल रही है झारखण्ड के जिला रामगढ़ में पिकनिक मनाने का मुख्य स्थान है - एक भैरवी जलाशय और दूसरा रजरप्पा धाम है जो एक दूसरे से जुड़े हुए हैं . इसके बारे में बता दुं - भैरवी नदी और दामोदर नदी के संगम स्थल पर माता छिनमस्तिका मंदिर स्थित है, भैरवी और दामोदर नदी का मिलन मुख्य आकर्षण का केंद्र है |
भैरवी नदी को बांधकर भैरवी जलाशय का रूप दिया गया है, भैरवी जलाशय के तट पर पिकनिक मनाने वालो की भीड़ प्रतिदिन आ रही है, पास के गाँवों के अतिरिक्त दूर- दराज के गाँव और शहर के लोगों की पिकनिक मनाने की धूम मची है| वहीं दूसरी ओर रामगढ़ जिला में छिनमस्तिका मंदिर जो भैरवी और दामोदर नदी के संगम पर स्थित है,ये श्रद्धालुओं के लिए श्रद्धा, भक्ति और मुक्ति का द्वार है , प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है तथा पिकनिक के लिए उपयुक्त है .
विशेषकर रजरप्पा धाम जहाँ प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु भारत के हर कोने से आते हैं| नववर्ष की शुभकामनाएं संदेश के साथ माता छिनमस्तिका को श्रद्धा,सुमन अर्पित करते हैं, अपना माथा टेकते है, नये संकल्प के साथ सुख और समृद्धि की कामना करते हैं | माता छिनमस्तिका किसी को निराश नहीं करती है, सबकी मनोकामना पूर्ण करती है|छिनमस्तिका शक्तिपीठ सभी शक्तिपीठ में से एक है| ये शक्तिपीठ श्रद्धा, भक्ति और आस्था का केन्द्र है |यहाँ सालों भर श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है,जनवरी महीने के आते ही खास बन जाता है, मकरसंक्रांति भी नजदीक है, पुण्य कमाने के लिए संगम पर स्नान कर रहे हैं | ऐसा माना जाता है कि इस समय स्नान करने से पुण्य का लाभ मिलता है |
पिकनिक मनाने वालो की भीड है,कडाके की ठंड और कपकपाती शीतलहरी में भी यहाँ पिकनिक भी मना रहे है और माता छिनमस्तिका का दर्शन का भी सुअवसर प्राप्त कर रहे है,, इसलिए रजरप्पा धाम में नववर्ष में पिकनिक की धूम मची है,यहाँ पिकनिक के साथ श्रद्धा और भक्ति का आनन्द ले रहे हैं|
इसमें सबसे बड़ा दोष यह है कि पिकनिक को सिर्फ फैशन का मुद्दा बना दिया है , पिकनिक ( वनभोज) में जो सात्विकता होनी चाहिए वो नहीं है, वे ये नहीं जानते हैं कि पिकनिक (वनभोज) हमारे संस्कार से जुडा हुआ है,और हमारे समाजिक संस्कृति का पहचान है लेकिन अब देखने को नहीं मिलता है|आधुनिकता के अंधा नकल से सबकुछ खो दिया है. |
आज पिकनिक में शराब और डीजे साउंड प्रचलन में है , आज इसके बिना पिकनिक अधूरा है, इसके बिना पिकनिक का आनन्द नहीं मिलता है,जो मन को अशांत और विचलित करते हैं | कभी-कभी पिकनिक में कम्पीटीशन के कारण झगड़े होते रहते हैं, क्योंकि वे नशे में धुत्त रहते हैं और नशे में जो कुछ करते हैं उन्हें पता नहीं होता है, इस तरह से दो गुटों के बीच मारपीट होने से नववर्ष की खुशियाँ दुख में बदल जाती है यहाँ तक की वे एक दूसरे गुट के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करवा देते हैं और बेकार में केश में फंस जाते हैं | इससे खुद भी परेशान रहते हैं और परिवार को भी परेशान करते है,एक सभ्य व्यक्ति होने का गुण नहीं है |
पिकनिक खुशी के लिए मनाते है और हम एक दूसरे को प्यार बांटते हैं , नववर्ष में पिकनिक की धूम रहती है|पिकनिक स्थल पर विभिन्न जगह से लोग आते हैं एक समूह के लोग दूसरे समूह को मदद भी करते हैं अर्थात भोजन सामग्री में कुछ कमी होती है तो दूसरे समूह से लेकर काम चलाते हैं, इस तरह एक दूसरे के बीच परिचय, भाईचारा और प्यार बढता है और हम दूसरे को जानने लगते हैं | कितना अच्छा समय होता हैं जब अपरिचित से परिचित हो जाते हैं, इससे समाज में एक अच्छा सन्देश जाता है |
लेकिन कुछ ऐसा लोग भी होते हैं जो अपने आप को किसी से कम नहीं समझता है| नववर्ष की खुशियाँ, पिकनिक की धूम और हर्ष और उल्लास के कारण उसमें अहंकार की भावना को भी जन्म देती है, जो अपने को नहीं बल्कि दूसरों को भी इसका शिकार बना देते हैं और इसका परिणाम भी बहुत बूरा होता है | मैं मानता हूँ कि नववर्ष ,खुशियाँ और नई चेतना लेकर आती है,नई चुनौतियों का सामना कैसे करें, इसके बारे में सचेत करती है, लेकिन हम खुशियों में इस तरह से डुब जाते हैं कि प्रेम और भाईचारा को भी भूल जाते हैं |नशेड़ी अपने मर्यादा को भी भूल जाते हैं|
नववर्ष सादगी और सदभावना लेकर आती है खुशियाँ बांटती है , पिछले वर्ष की कमियों का याद दिलाते हुए,कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा देती है, इन्हें दूर कर सुख- समृद्धि को बढ़ावा देती है, नववर्ष की खुशियाँ लौटाती है, इसलिए हम एक दूसरे को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हैं
Navavarsh kee khushiyaan
Navvarsh means new year. Everything new, completely changed. Some are celebrating the happiness and welcome of the new year by having a picnic, some are doing it with worship and devotion, some are doing it with a grand program. We are giving the message of Happy New Year, in this way we can say - Nav Nutan Parivartan. There should be happiness, peace and prosperity from all sides, there should be an end to discrimination, high and low and every evil, there should be a spirit of cooperation and service in every person, there should be determination to face new challenges, there should be an atmosphere of peace in the family and society. Let the memorable moments of the new year be of love, faith and brotherhood in every person.
Picnic is at its peak as soon as January 2023 arrives, with the auspicious arrival of New Year, people are warmly welcoming it in their own way, some are celebrating as entertainment and some as picnic. The main attraction of New Year's happiness is picnic, which Rivers, waterfalls, canals and big reservoirs have increased the beauty, picnics are in the hearts and minds of people and youth, it is being seen everyday. In Ramgarh district of Jharkhand, the main place for picnic is Bhairavi Reservoir and the other There are Rajrappa Dham which are connected to each other. Let me tell you about it - Mata Chinnamastika temple is located at the confluence of Bhairavi river and Damodar river, the meeting of Bhairavi and Damodar river is the center of main attraction.
The Bhairavi river has been dammed and given the form of Bhairavi reservoir, the crowd of picnickers is coming on the banks of Bhairavi reservoir everyday, apart from the nearby villages, people from far-flung villages and cities celebrate picnics. On the other hand Chinnamastika temple in Ramgarh district which is situated at the confluence of Bhairavi and Damodar river is a door of reverence, devotion and salvation for devotees, full of natural beauty and suitable for picnic.
Especially Rajrappa Dham where thousands of devotees come every day from every corner of India. With the message of New Year's greetings, we offer reverence and respect to Mother Chinmastika, bow our heads, wish for happiness and prosperity with new resolutions. Mother Chinmastika does not disappoint anyone, she fulfills everyone's wishes. Chinnamastika Shaktipeeth is one of the Shaktipeeths. This Shaktipeeth is the center of devotion, devotion and faith. There is a crowd of devotees throughout the year, it becomes special as soon as the month of January arrives, Makar Sankranti is also near, people are taking bath at Sangam to earn virtue. It is believed that taking a bath at this time gives the benefit of virtue.
There is a crowd of picnickers, picnics are also celebrated here even in the bitter cold and chilly winters and they are also getting the opportunity to see Mother Chinmastika,, That's why there is a lot of picnic in Rajrappa Dham in the new year, here picnics are organized. Along with enjoying devotion and devotion.
I agree that picnics are celebrated to bid farewell to the previous year and welcome the new year and start the new year with a picnic, in which men and women, children, young and middle-aged people are also eager to cook a special food in the picnic. and eat with great gusto, it looks like a big celebration is happening. Also indicating change.
The biggest flaw in this is that picnic has been made just a matter of fashion, there is no truth in picnic (Vanbhoj), they do not know that picnic (Vanbhoj) is connected with our culture, and our social Culture is recognized but now it is not seen. Everything has been lost due to the blind imitation of modernity.
![]() |
Today, alcohol and DJ sound are in vogue in picnic, today picnic is incomplete without it, picnic is not enjoyed without it, which disturbs and distracts the mind. Sometimes there are fights due to competition in the picnic, because they are drunk and they do not know what they do when they are drunk, in this way, the happiness of the new year turns into sorrow due to the fight between the two groups. Even they get FIR lodged against each other group in the police station and unnecessarily get entangled in the hair. Due to this, he himself is troubled and also troubles the family, it is not the quality of being a decent person.
Picnic is celebrated for happiness and we share love with each other, there is a lot of picnic in the new year. People from different places come to the picnic place. If there is, then we work from other groups, in this way acquaintance, brotherhood and love increase among each other and we start knowing each other. What a good time it is when strangers become familiar, it sends a good message to the society.
But there are some people who do not consider themselves less than anyone. The happiness of the new year, due to the joy and gaiety of the picnic, also gives rise to the feeling of arrogance in it, which makes not only themselves but also others its victims and its result is also very bad. I agree that new year brings happiness and new consciousness, alert about how to face new challenges, but we get immersed in happiness in such a way that we forget love and brotherhood. They even forget the dignity.
New Year brings simplicity and harmony, distributes happiness, reminds us of the shortcomings of the previous year, inspires us to work hard, removes them and promotes happiness and prosperity, returns the happiness of the new year, so we wish each other wish you a very happy new year
0 टिप्पणियाँ