link rel="icon" type="image/png" sizes="32x32" href="/favicon-32x32.png"> प्रकृति का विनाश हमारा विनाश है prakrti ka vinaash hamaara vinaash hai

Advertisement

प्रकृति का विनाश हमारा विनाश है prakrti ka vinaash hamaara vinaash hai

 गाँव और देहात में प्राकृतिक दृश्य कितना सुन्दर है, यहाँ चारों ओर हरियाली ही हरियाली है  लहलहाती सुरगुजा का फूल चारो ओर पीला दिखाई दे रही है, प्रकृति के मनोरम दृश्य का विनाश मत करो, प्रकृति का विनाश हमारा विनाश है, असामयिक जलवायु परिवर्तन इसी का दुष्परिणाम है ,दोस्तों इससे बचना है तो इसके प्रति ध्यान दें अर्थात एक पेड़ अवश्य लगाएं,अधिक पेड़ होगें तो हमें पर्याप्त मात्रा में शुद्ध वायु और आक्सीजन मिलेगा,तभी हम स्वस्थ रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे|

प्रकृति का विनाश हमारा विनाश है prakrti ka vinaash hamaara vinaash hai

 प्रकृति हमें सुखमय जीवन देती है, शुद्ध पर्यावरण, शुद्ध हवा देती है, हमें बीमारी से रक्षा करती है  इसलिए प्रकृति हमारा रक्षक है, यह  शुद्ध हवा से नहीं, बल्कि, जडी- बुटी, औषधि आदि हमे पूरी करती है और हमारे स्वास्थ्य को बेहतर रखती है, ये हवा, पानी और मिट्टी का भी संरक्षण करती है अर्थात पानी के संरक्षण का तात्पर्य- ये हवा को नमी बनाये रखती है वायु को गर्म होने से बचाती है और बादल को घनीभूत होने में मदद करती है, इसलिए वर्षा समय पर होती है | हम इसी की वजह है हमे अनाज, फल, सब्जी आदि पौष्टिक पदार्थ मिलती है जिससे हमारा जीवन बसर होता है |

प्रकृति जंगली जीवों के लिए घर भी है जहाँ हजारों जीवजंतु निवास करते हैं, वही से भोजन भी प्राप्त करते हैं, स्वतंत्र जीते हैं, घुमते है, इसलिए भगवान ने जंगल,पहाड,पर्वत,नदी, झरना आदि जल, स्थल सभी जीव जंतु के लिए बनाया है, भगवान ने जो कुछ भी बनाया है,बहुत सोच समझकर बनाया है, क्योंकि भगवान से बढकर कोई दूसरा वैज्ञानिक नहीं है|इन्हें बर्बाद करने का अधिकार नहीं है| आप जहाँ कहीं भी जाइए आपको कुछ न कुछ अवश्य मिलेगा | उसने जो कुछ भी बनाया है बेकार नहीं है | 

भगवान ने सिर्फ मनुष्य को नहीं बनाया है बल्कि सभी जीवों को  बनाया है, आज जीव जन्तु लुप्त होते जा रहे हैं और बहुत से जीव जन्तु लुप्त भी हो गये हैं इसका सबसे बड़ा कारण है उनके शरणस्थल का विनाश होना है, इनका सबसे बड़ा जिम्मेवार मनुष्य है जो सभी प्राणियों से श्रेष्ठ प्राणी माना जाता है, इनमें बुद्धि, विवेक और ज्ञान सबकुछ है पर देखा जाय तो स्वार्थ में अंधे होकर सबकुछ भूल गए हैं आज इसी का दुष्परिणाम है कि अन्य प्राणियों की संख्या दिन प्रतिदिन घटते जा रहा है या लुप्त होते जा रहे हैं| आज सजीव प्राणियों में भी सन्तुलन नहीं है | आज प्राणियों में मानव जनसंख्या तेजी से बढ रही है और अन्य जीव की संख्या घट रही है | जरा सोचिए यदि मानव ही बचेंगे और अन्य जीव नष्ट हो जायेंगे तब क्या होगा ?  मानव या अन्य जीव भी प्रकृति प्रदत्त है इस प्रकार प्रकृति का विनाश हमारा विनाश है |

असामयिक जलवायु परिवर्तन, प्रकृति के साथ अंधाधुंध छेड़छाड़ का दुष्परिणाम है|चाहे जल हो या स्थल,पहाड हो या जंगल , सभी जगह पर क्रुरता से व्यवहार कर रहे हैं, ये जानते हुए भी कि प्रकृति के साथ छेड़छाड़ से सभी प्राणियों को गम्भीर दुष्परिणाम भुगतने पडेंगे | इसके बाबजूद भी स्वार्थ में अंधे हो, गंभीर खतरे को निमंत्रण दे रहे हैं | 

पेडो की अंधाधुंध कटाई से जंगल साफ होते जा रहे हैं, पहाडों को काटे जा रहे हैं,जल के ऊपर पूल बनाये जा रहे हैं ,बडे बडे जहाज चलाए जा रहे हैं तथा विभिन्न प्रकार के परीक्षण भी किए जा रहे हैं जिसके कारण जलीय जीवों के लिए भी खतरा बढ गया है| पेड़ों के अंधाधुंध काटकर उद्योग लगाने से पर्यावरण दूषित हो रहा है, उद्योगों तथा लाखों गाडियों के चलने से हानिकारक जहरीले गैस निकलने से वातावरण गर्म हो रहा है,जल थल स्थल में परीक्षण होने से हवा के गर्म होने से बादल भी घनीभूत नहीं हो पा रहा हैं,असामयिक वर्षा जलवायु का परिवर्तन होना स्वाभाविक है|अम्लीय वर्षा,कहीं अकाल तो कहीं अत्यधिक वर्षा, बाढ, भुकम्प आंधी तूफान, जलवायु परिवर्तन,प्राकृतिक कहर आदि इसी  का ही दुष्परिणाम है| 

सबसे जरूरी बात यह है कि इसके लिए लोगों को जागरूक बनाये, हर एक व्यक्ति को पेड लगाने के लिए प्रेरित करें | उन बडे बडे माफियाओं पर कठोर कानूनी कारवाई करें जो पेडों को काटकर लकड़ी का व्यापार कर रहे हैं, पहाडों का काटकर जमीन को खोखला कर रहे हैं | बडे- बडे फैक्ट्रियों को गांव और शहर से दूर बनाये ताकि इनसे निकलने वाले जहरीली गैसों का दुष्प्रभाव हमलोगों पर न पडे |

दोस्तों प्रकृति सुरक्षित है तो हम सभी सुरक्षित और स्वस्थ है, प्रकृति ही सभी प्राणियों का आश्रय है, जीवन है,जीने का साधन है | हमें वैज्ञानिक अनुसंधान के बजाय प्रकृति को कैसे बचाया जाय, इसके बारे में अनुसंधान करे, लोगों के दिलोदिमाग़ पर ये बात डालें की प्रकृति ही सबकुछ है, इसकी सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य है | यदि ऐसा नहीं करते हैं तो समझ लिजिए कि प्रकृति का विनाश हमारा विनाश है, इससे कोई नहीं बचा सकता है|

     Prakrti ka vinaash hamaara vinaash hai

How beautiful is the natural scene in village and countryside, here there is only greenery all around, blooming Surguja flower is visible all around, do not destroy the panoramic view of nature, destruction of nature is our destruction, untimely climate change is the reason for this. There are side effects, friends, if you want to avoid it, then pay attention to it, that is, definitely plant a tree, if there are more trees, then we will get sufficient amount of pure air and oxygen, only then we will be healthy and safe.

Nature gives us a happy life, gives us pure environment, pure air, protects us from disease, so nature is our savior, it is not pure air, but herbs, medicines etc. It also conserves air, water and soil i.e. conservation of water means- it maintains moisture in the air, protects the air from heating and helps the cloud to condense, so it rains on time. is | We are the reason for this, we get nutritious food like grains, fruits, vegetables etc. by which our life is lived.

Nature is also a home for wild creatures, where thousands of creatures reside, they also get food from there, live freely, roam around, so God has created forests, mountains, mountains, rivers, waterfalls etc. water, places for all creatures. Whatever God has created, it has been created very thoughtfully, because there is no other scientist greater than God. He does not have the right to destroy them. Wherever you go, you will definitely find something. Whatever He has created is not useless.

God has not only created man but has created all living beings, today living beings are becoming extinct and many living beings have also become extinct. Which is considered to be the best creature among all living beings, it has intelligence, wisdom and knowledge, but if seen blindly in selfishness, it has forgotten everything; are going Today there is no balance even in living beings. Today human population in animals is increasing rapidly and the number of other living beings is decreasing. Just think if only humans will survive and other creatures will be destroyed then what will happen? Human or other living beings are also given by nature, thus the destruction of nature is our destruction.

Untimely climate change is the side effect of indiscriminate tampering with nature. Whether it is water or land, mountain or forest, they are behaving cruelly everywhere, knowing that tampering with nature will cause serious consequences to all living beings. Will fall Despite this, being blind in selfishness, you are inviting grave danger.

Due to the indiscriminate felling of trees, forests are being cleared, mountains are being cut, pools are being built over water, big ships are being run and various types of tests are also being done, due to which the aquatic organisms are being destroyed. The danger has also increased for Indiscriminate cutting of trees and setting up industries is polluting the environment, due to the release of harmful poisonous gases from industries and running of lakhs of vehicles, the atmosphere is heating up, due to the heating of the air due to testing in the water area, even the clouds are not able to condense. Untimely rain is bound to change the climate. Acid rain, famine at some places and excessive rain at some places, floods, earthquakes, storms, climate change, natural havoc etc. are the side effects of this.

The most important thing is to make people aware for this, motivate each and every person to plant trees. Take strict legal action against those big mafias who are doing wood business by cutting trees, hollowing the land by cutting mountains. Make big factories away from the villages and cities so that the poisonous gases coming out of them do not affect us.

Friends, if nature is safe, then we all are safe and healthy, nature is the shelter of all living beings, it is life, it is the means of living. Instead of scientific research, we should do research about how to save nature, put this thing on the hearts and minds of people that nature is everything, it is our duty to protect it. If you do not do this, then understand that the destruction of nature is our destruction, no one can save us from it.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ